Sunday ,10th November 2024

छोला पुलिस ने पकड़ा शराब तस्कर, लगातार हो रही कार्यवाही*

छोला पुलिस ने पकड़ा शराब तस्कर, लगातार हो रही कार्यवाही*
 
भोपाल । पुलिस की सक्रियता से जहां अपराध जगत में हलचल मची हुई है वहीं सख्त कार्यवाहियों से बदमाशों की कमर तोड़ी जा रही है । अपराध नियंत्रण की कड़ी में छोला पुलिस ने शराब तस्करी करने वाले एक शातिर अपराधी को धर दबोचा । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल ने बताया दिनांक 16 जुलाई को छोला मन्दिर पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुए दोपहिया एक्टिवा क्रमांक mp 04 uH 8601 को रोककर चेक करने पर इसमें 2 बड़े कपड़े के झोलों में कुल 312 पाव देशी शीलबन्द मदिरा मिली । जिसकी कीमत 20 हजार है, मामले में आरोपी सत्यनारायण शर्मा पिता नन्नूलाल 42 वर्ष निवासिग्राम दुपड़िया थाना गुनगा के विरुद्ध अपराध 512 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजिबद कर विवेचना की जा रही है ।

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 294310