Tuesday ,17th September 2024

*आमजनों पर भारी पड़ते दिख रहे निगम के निरंकुश कर्मचारी*

 
 
_निगमकर्मी द्वारा बदतमीज़ी करने का वीडियो हुआ वायरल, राहगीर पर भी गाली देने का आरोप_
 
भारत भूषण 
 
भोपाल । यूं तो निगम कर्मचारी अक्सर अपनी कारगुजारीयों को लेकर हमेशा ही मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं लेकिन हालिया मामले को देखें तो अब निगमकर्मी आमजनों पर भारी पड़ते हुए भी नजर आने लगे हैं । आपको बता दें कि भोपाल नगर निगम के जोन 2 के वार्ड 8 का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हुआ वायरल वीडियो में निगम कर्मचारी एक व्यक्ति से बदसलूकी करते स्पष्ट देखा और सुना जा सकता है, हालांकि निगम का स्वास्थ्य अमला लगातार मास्क चेकिंग कर रहा है लेकिन इस घटना से नगर निगम की गुंडई कार्यशैली की कलई खुल गई है । इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जब नगर निगम आयुक्त से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे बात नहीं हो पाई, इस संबंध में जोन क्रमांक 2 के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी मृणाल खरे से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि आमजनों से बदसलूकी करने वाले निगम कर्मचारी शिवा घेंघट को हटा दिया गया है,ए एच ओ मृणाल खरे के अनुसार वीडियो में दिख रहे राहगीर ने भी निगम कर्मियों से गाली गलौज की थी उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान दरोगा और सुपरवाइजर मौके पर उपस्थित थे ।
 
 
 
 

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 290105