लोन के नाम पर करोड़ों ठगने वाले अंतरराज्यीय ठग गिरोह का भंडाफोड़
_एक वर्ष में सैकड़ों लोगों को चूना लगाया, अब पुलिस के हत्थे चढ़े_
भारत भूषण
भोपाल । एक वर्ष में लगभग 661 लोगों को सस्ते ब्याज पर लोन दिलाने के नाम पर उनसे करोड़ों रुपए ऐंठने वाले शातिर गिरोह का अंततः पर्दाफाश हो गया, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उपेंद्र जैन ने पत्रकार वार्ता के दौरान विस्तृत जानकारी दी । अब तक सैकड़ों को ठग कर करोड़ों के वारे न्यारे करने वाले इन शातिर अपराधीयों का लोगों को ठगने का तरीका इतना जबरदस्त है कि कोई भी इनके झांसे में आसानी से फंस जाता है । पहले आरोपी समाचार पत्रों तथा व्हाट्सएप के माध्यम से सस्ते ब्याज व आसान किस्तों पर लोन के लिये विज्ञापन और मैसेज जारी करते हैं, इन विज्ञापनों व संदेशो में आरोपियों का ही मोबाइल नंबर होता है । पीडित जब इन नंबर कॉल कर लोन लेने की बात करता है तो आरोपी आवेदक को सस्ता लोन दिलवाने के प्रोसेसिंग बीमा आदि के नाम पर पैसा अपने फर्जी खाते में ट्रांसफर करवा लेते हैं । इसके बाद पैसा पुनः आरोपी द्वारा दूसरे फर्जी खाते में ट्रांसफर करवा दिया जाता है और अंतिम रूप से आरोपी एटीएम से पैसा निकलवा लेता है । चौकाने वाली बात यह है कि इन शातिर आरोपीयों द्वारा फर्जी खाते खोलने व सिम लेने के लिये जो दस्तावेज प्रयोग किये जाते है वे किसी अन्य व्यक्ति के होते हैं, उन दस्तावेजो को भी आरोपी किसी दूसरे पीडित से मगवाता है । वर्तमान में आरोपी समाचार पत्रों पर विज्ञापन न देकर मोबाइल पर मेसेज कर प्रधानमंत्री लोन एवं कोविड-19 इलाज हेतु मेसेज करते थे, आरोपियो से जब्त रिकार्ड के अनुसार विगत 1 वर्ष में विभिन्न राज्यों के लगभग 661 लोगो के साथ इनके द्वारा ठगी की गई है।प्रकरण में फरियादी कवरसेन नेहरा निवासी 7वीं वाहिनी बिसबल भोपाल की शिकायत पर जांच उपरांत अपराधियों के विरुद्ध धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी भादवि का प्रकरण दर्ज किया गया था । पुलिस द्वारा आरोपी सुरेश राजपूत पिता ओमप्रकाश राजपूत नि. बजाज नगर वार्ड नं थाना कोतवाली श्योपुर, वृजपाल पिता ज्ञानचन्द्र राजपूत उम्र 32 साल नि. धिसकी ग्राम थाना मानपुर श्योपुर, बृजेश कुमार पिता त्रिलोक चन्द्र राजपूत उम्र 30 साल नि. बनदिया थाथा डोडर श्योपुर, पंकज कुशवाह पिता जयप्रकाश कुशवाह उम्र 24 साल ग्राम नि0 गाजीपुर थाना सदर गाजीपुर, संजू राजपूत वंशीलाल राजपूत उम्र 20 साल निं. भिलावारी वीरसुर जिला श्योपुर सहित प्रिंस कुमार सिंह पिता वृजमोहन सिंह उम्र 22 साल नि. ग्राम अमनोर थाना अमनोर बिहार को गिरफ्तार कर आरोपियो से लैपटॉप, पेनड्राइव, 16 मोबाइल फोन, 8 रजिस्टर (लेन-देन विवरण) 36 पॉकेट डायरी और कुछ फर्जी दस्तावेज (पेन कार्ड, आधार कार्ड) आदि जब्त किये है ।
Comment Now