Saturday ,12th October 2024

जनता त्रस्त है ,,,,,,,,,,,,,,,और सरकार मस्त है,,,,,,,,,,,,,,,

 

 सरकार के वादे और इरादे सोनम गुप्ता की तरह  कुछ बेवफा से नजर आते है। कच्चे तेल के भाव कम होने के बाद भी डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ाना ये सरकार की मुनाफ़ाखोरी की और इशारा है लोगों की माने तो सरकार को मप्र के उपचुनाव में मुहकी कहानी पड़ सकती है

रिपोर्ट-सत्तार खान

खातेगांव /जिला देवास -  देवास जिले के कन्नौद में डीजल और पेट्रोल के दामों में हो रही व्रद्धि के  खिलाफ कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए  एसडीएम को राज्यपाल के नाम  सौंपा ज्ञापन* इन दिनों डीजल पेट्रोल भाव आसमान छू रहे हैं, जिससे जनता बेहाल और परेशान है, एक तो कोरोना महामारी से आम आदमी आर्थिक हालत खराब है वही सरकार डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ाकर जनता पे कहर ढा रही हैं,

सरकार के वादे और इरादे लोगो मे चर्चा के विषय बने हुए है लोगो का मानना है कि जनता त्रस्त है और सरकार मस्त है,,, लोगो का कहना है कि  कच्चे तेल के भाव कम होने के बाद भी केंद्र और राज्य सरकार डीजल पेट्रोल के भाव बढ़ाकर मुनाफाखोरी कर रही है, और इस का खामियाजा सरकार को मप्र के आने वाले उपचुनाव में मुहकी खा कर भुगतना पड़ेगा  इसी बात को लेकर कांग्रेस ने कन्नौद में सरकार के विरोध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा


 पूर्व विधायक कैलाश कुंडल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सादिक खान, जनपद पंचायत अध्यक्ष ओम पटेल, सुनील वर्मा,संतोष पंडा, आशीष वर्मा,श्रीमती राजकुमारी कुंडल  सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि की विरोध की केंद्र व राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए करते हुए एसडीएम कार्यालय कन्नौद  ज्ञापन के माध्यम से कहा कि प्रदेश की जनता कोरोना महामारी से जूझ रही है पिछले 3 माह से लॉकडाउन के कारण जनता अपना रोजगार एवं व्यवसाय सब कुछ गवा कर बैठी है इन सब के बावजूद भी केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा डीजल पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी की जा रही है।


पूर्व विधायक कैलाश कुंडल ने बताया कि देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है देश पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेल के दामों की बढ़ोतरी करके महंगाई के थपेड़े डबल कर जनता के साथ सरकार के अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी में ज्ञापन के माध्यम से आंदोलन की शुरुआत की है।
 

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 291934