Tuesday ,17th September 2024

हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाने वाली शातिर महिला को खातेगांव पुलिस ने धर दबोचा व आरोपियों को भेजा जेल

हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाने वाली शातिर महिला को खातेगांव पुलिस ने धर दबोचा व आरोपियों को भेजा जेल 

रिपोर्ट-सत्तार खान

 खातेगांव- नाबालिक लड़कियों को इंदौर ले जाकर करवाती थी धंधा मासूम एवं परेशान लड़कियों की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें देह व्यापार जैसे गोरख धंधे में धकेल कर उनसे रुपए कमाने वाली इंदौर कि शातिर महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है एवं क्षेत्र के एक व्यक्ति को लड़की को घर से भागने मैं मदद करने एवं पुलिस से जानकारी छुपाने के जोड़ों में गिरफ्तार किया है खातेगांव थाना क्षेत्र की एक युवती भी शातिर महिला के चुंगल में फंस गई थी पुलिस ने इस नीति के जरिए ही इस बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है एडिशनल एसपी श्री सूर्यकांत शर्मा ने प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 2019 में खातेगांव थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पिता ने खातेगांव थाने पर दर्ज करवाई थी लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि वह अपने मामा के घर पर रह रही थी और वहां से बिना बताए कहीं चली गई है खातेगांव थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती के नेतृत्व में एक टीम गठित करके लड़की की तलाश में पुलिस लग गई लड़की के फोन रिकॉर्ड एवं कार्ट रेसिंग के आधार पर पुलिस ने लड़की को ग्राम निपानिया जिला रतलाम में बरामद किया पुलिस के अनुसार पीड़िता करीब 4 महीने तक आरोपी महिला के चुंगल में फंसी रही पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह घर से परेशान होकर इंदौर चली गई थी इंदौर में ही उसने एक नई सिम खरीदी मोबाइल की दुकान पर ही उसकी मोमिनपुरा थाना खजराना निवासी रेशमा पति फिरोज खान उम्र 35 साल से पहचान हुई रेशमा उसे अपने साथ ले गई उसने शुरू में कुछ दिनों तक तो ठीक रखा फिर उसने मुझे देह व्यापार के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया उसने मेरा मोबाइल भी चुरा लिया वह मुझे रोज नए व्यक्तियों के पास होटलों में ऑटो के जरिए भेजती थी रोज अलग-अलग ऑटो वाले मुझे लेकर जाया करते थे एक दिन मैंने एक ऑटो वाले को अपनी आपबीती बताई उसने मेरी मदद करते हुए ₹1000 दिए और मुझे बस स्टैंड तक छोड़ा मैं वहां से अपने परिचित गोपाल राजपूत निवासी निपानिया के पास चली गई पीड़िता ने पुलिस को बताया कि गोपाल से उसकी पुरानी जान-पहचान थी गोपाल के नंबर उसको मौके की याद थे वह बालिग होने पर मैंने गोपाल के साथ मंदिर में शादी कर ली है अब गोपाल के साथ ही रहना चाहती हूं पीड़िता की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी महिला रेशमा खान को धारा 344 366(क) के साथ एससी /एसटी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया एवं एक अन्य खातेगांव थाना क्षेत्र के निवासी रामानंद को गिरफ्तार किया वह पीड़िता के घर से जाने के बाद से इस से संपर्क में था लेकिन उसने यह बात पुलिस से छिपाए रखी पुलिस ने उस पर धारा 368 के तहत प्रकरण दर्ज किया और आरोपियों को जेल भेज दिया है

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 290112