Wednesday ,2nd April 2025

5 हज़ार का फरार आरोपी गिरफ्तार

भोपालःथाना एमपीनगर के चोरी के मामलें में फरार 5 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को तलैया पुलिस ने किया गिरफ्तार।

रिपोर्टर-राजेश आर्य 

भोपाल -वीआईपी रोड पर पुलिस चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति रांग साइड से आ रहा था लेकिन पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगा मगर पुलिस ने युवक के भागने का प्रयास असफल कर दिया एक्टिवा पर बैठे पीछे वाले युवक को तलैय्या पुलिस ने धरदबोचा
 उक्त युवक की तलाशी लेने पर एक छुरी मिली जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया युवक को थाने लाकर पूछताछ की गई जहां पता चला कि पकड़ा गया युवक एक हिस्ट्रीशीटर गुंडा है जिसने थानां M P नगर में एक महिला के पर्स से मोबाईल चोरी किया था इस आपराधिक गुंडे पर पुलिस ने 5 हज़ार का इनाम भी घोषित किया था वारदात के बाद ये आरोपी फरार चल रहा था लेकिन चेकिंग के दौरान ये तलैय्या थानां छेत्र में पकड़ा गया पकड़े गए आरोपी का नाम अनस चंदेरी इस्लाम पूरा भोपाल है जिसके खिलाफ 25 आर्मस एक्ट की कार्यवाही की गई 

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 304691