Saturday ,12th October 2024

जीवन मित्र टीम की अनूठी पहल। कविता के माध्यम से लोगो को किया जा रहा है जागरूक। टॉवर चोक पर एनाउंस करके कोरोना बचाव की दी जा रही है समझाईश

जीवन मित्र टीम की अनूठी पहल। कविता के माध्यम से लोगो को किया जा रहा है जागरूक। टॉवर चोक पर एनाउंस करके कोरोना बचाव की दी जा रही है समझाईश


उज्जैन पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा कोरोना से बचाव के लिए शुरू की गई जीवन मित्र योजना कारगर साबित हो रही है। जीवन मित्र टीम के सदस्य रोजाना अलग-अलग क्षेत्र में पहुंचकर व्यापारियों व आम नागरिकों को कोरोना से बचाव के नियम कायदे बता रहे हैं। यहां लोगों को समझाइश देने के लिए टीम के सदस्य नए नए तरीके अपना रहे है। शनिवार दोपहर में टावर चौक पर जीवन मित्र टीम की सदस्य रश्मि बेंडवाल ने कविता के माध्यम से लोगों को सहज व सरल रूप में समझाइश दी।
जीवन मित्र टीम में मोबाईल थाना माधव नगर आरक्षक समर्थ कुमार, जयंत बैंडवाल,  अनिल गोगड़े,पूजा बेस,आर्यन बैंडवाल, मौजूद रहे।

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 291931