Wednesday ,2nd April 2025

पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह द्वारा बनाई गई जीवन मित्र सोशल डिस्टेंसिंग मैनेजिंग टीम पूर्ण ईमानदारी के साथ क्षेत्र में कर रही कार्य।

पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह द्वारा बनाई गई जीवन मित्र सोशल डिस्टेंसिंग मैनेजिंग टीम पूर्ण ईमानदारी के साथ क्षेत्र में कर रही कार्य।


उज्जैन - कोरोना के खात्मे को लेकर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा शुरू की गई पहल अब धीरे धीरे रंग ला रही है । दरअसल मनोज कुमार सिंह ने जीवन मित्र नाम की एक योजना शुरू की जिसके तहत अलग-अलग टीमें बनाई गई और यह टीम में  शहरी क्षेत्रों में रहवासियों व व्यापारियों को कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाती है। शुक्रवार को टीम ने फ्रीगंज के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापारियों को सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क पहनने की शपथ दिलाई। जीवन मित्र टीम में आरक्षक समरथ कुमार, सदस्य रश्मि बैंडवाल , जयंत बैंडवाल, आर्यन बैंडवाल ,पूजा बेस व अनिल गोगड़े शामिल थे।

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 304692