Thursday ,21st November 2024

*कोलार पुलिस ने पकडी 100 लीटर से अधिक अवैध अग्रेजी शराब*

*कोलार पुलिस ने पकडी 100 लीटर से अधिक अवैध अग्रेजी शराब*
 
_पुलिस की ताबड़तोड़ चौतरफा कार्यवाही से माफिया में कोहराम_
 
भोपाल । आत्मविश्वास से लबरेज़ भोपाल पुलिस बदमाशों और अपराधियों पर लगातार बड़ी कार्यवाहियों को अंजाम दे रही है, शहर के वरिष्ठ अधिकारियों की अपराध व माफिया से मुक्त भोपाल बनाने के लिए हर आवश्यक कार्यवाही करने की नसीहतें भी शहर वासियों के लिए सुकून का सबब बन कर सामने आई हैं । अपराधियों पर नकेल कसने के इस क्रम में कोलार क्षेत्र में तेज़ी से पनप रहे शराब माफिया पर कमरतोड़ कार्यवाही कर पुलिस ने अपने सख्त मंसूबों को भी ज़ाहिर कर दिया है । मुखबिर तंत्र का भरपूर लाभ उठाकर सूचना पर तत्काल सक्रियता का मुनाफा बड़े पैमाने पर शराब तस्करी करने वाले को दबोचने पर सामने आया । विश्वसनीय मुखबिर सूचना के अनुसार आरोपी नवनीत सिंह ठाकुर ग्रे रंग की वैगनार कार क्र MP04CC6449  से शराब की पेटिया लेकर कोलार रोड़ से बीजीएस होण्डा शोरुम के पीछे से लेकर अपने घर सी-सेक्टर सर्वर्धम जाने वाला था, थाना प्रभारी ने सूचना मिलते ही पुलिस टीम का गठन किया । योजनाबद्ध तरीके से पुलिस दल के कुछ देर बाद कोलार रोड़ से बीजीएस होण्डा सी सेक्टर सर्वधर्म की ओर  एक ग्रे कलर की बैगनार कार क्र MP04CC6449 आती हुई दिखी जिसे रोक कर वाहन चालक से तस्दीक की गई । पूछताछ के दौरान कार चालक ने स्वयं को नवनीत सिंह ठाकुर पिता कमल सिंह ठाकुर उम्र 33 वर्ष व  570 सी- सेक्टर सर्वधर्म कोलार रोड भोपाल का निवासी होना बताया । इसके पश्चात कार की तलाशी लेने पर कार के अन्दर दो कार्टून मे रायल स्टेज शराब की 24 बोतल, एक कार्टून मे ब्लंडर प्राईड की 12 बोतल, एक कार्टून मे मैजिक मोमेंट की 12 बोतल, तीन कार्टून मे ओल्ड मांक की 36 बोतल , एक कार्टून मे ओल्ड मांक की 4 बोतल , तीन कार्टून मे ब्लेक बेकार्डी की 36 बोतल , एक कार्टून मे ब्लेक बेकार्डी की 08 बोतल तथा एक कार्टून मे ब्लेक बेकार्डी की 22 हाफ बोतल सहित 13 कार्टून में 154 अंग्रेजी शराब की बोतले रखी मिलीं । पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब की मात्रा लगभग 107.25 लीटर तथा इसकी कीमत लगभग  117610/- रुपये होना बताया गया है पुलिस द्वारा अपराध में प्रयुक्त कार को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है ।

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 295310