Saturday ,30th August 2025

दो हज़ार का इनामी बलात्कारी चढ़ा पुलिस के हत्थे*

दो हज़ार का इनामी बलात्कारी चढ़ा पुलिस के हत्थे*
 
_जिंसी चौराहे के पास जहांगीराबाद से किया गिरफ्तार_
 
भोपाल । लगभग 5 माह पूर्व डरा धमका कर एक नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को छोला मंदिर पुलिस ने रविवार को थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के जिंसी चौराहे के पास से गिरफ्तार किया । आरोपी की पहचान लल्ला उर्फ सागर के रूप में हुई है, जो कि पेशे से ट्रक ड्राइवर है और ग्वालियर का रहने वाला है । गौरतलब है कि विगत 10 अगस्त 2019 को नाबालिक फरियादीया ने छोला मंदिर पुलिस थाना में अपने पूर्व परिचित आरोपी लल्ला उर्फ सागर द्वारा जोर जबरदस्ती और धमकाकर गलत काम करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, आरोपी का स्थायी पता मालूम ना होने के कारण भी पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में काफी समय लग रहा था । एक लंबा अरसा बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी ना होते देख पुलिस अधीक्षक उत्तर क्षेत्र भोपाल द्वारा उस पर दो हज़ार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था । अपने मजबूत मुखबिर तंत्र के चलते छोला मंदिर थाना पुलिस ने आरोपी लल्ला उर्फ सागर को मुखबिर की सूचना व पीड़िता द्वारा बताए हुलिए के आधार पर जिंसी चौराहा जहांगीराबाद के पास से गिरफ्तार कर लिया गया ।

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 315086