Tuesday ,17th September 2024

कुख्यात अपराधी को 300 ग्राम चरस के साथ टीला जमालपुरा पुलिस ने दबोचा

*कुख्यात अपराधी को 300 ग्राम चरस के साथ टीला जमालपुरा पुलिस ने दबोचा*
 
*_अंकित राय पर कई थानों में दर्ज हैं लगभग दो दर्जन गंभीर  अपराध_*
 
भारत भूषण - 7400794801
 
भोपाल । शहर में नशाखोरी व अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन रात दिन एक कर रहा है, अपराधों की रोकथाम के लिए निर्मित मज़बूत मुखबिर तंत्र का लाभ भोपाल पुलिस को बखूबी मिल रहा है । वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल नेतृत्व में पुलिस लगातार बदमाशों पर कार्यवाही कर रही है जिससे शहर की आवाम को शांति का अनुभव हो रहा है । इसी क्रम में पुलिस को एक बड़ी सफलता का स्वाद चखने को मिला जब गुरुवार को चरस तस्कर और पुराने शहर के कुख्यात अपराधी अंकित राय उर्फ टकलू को टीला जमालपुरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तत्परता से कार्यवाही कर धर दबोचा । दरअसल छोला थाना क्षेत्र के शिवनगर में रहने वाला 22 वर्षीय अंकित राय आदतन अपराधी है, उसके विरुद्ध टीला, तलैया, हनुमानगंज, मंगलवारा सहित छोला थाने में हत्या के प्रयास, अवैध शस्त्र रखने, लूट, चोरी, छेड़छाड़, मारपीट व अवैध शराब जैसे गंभीर लगभग दो दर्जन अपराध दर्ज हैं । गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर ग्रीन पार्क साहू मुहल्ला के पास हुलिए के आधार पर रोक कर तलाशी लिए जाने पर अंकित उर्फ टकलू से लगभग पचास हजार रुपये कीमत की 300 ग्राम चरस बरामद की गई । जिसके पश्चात उसके विरुद्ध धारा 8/21- NDPS एक्ट की कार्यवाही की गई ।
 
 
 
 

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 290111