Tuesday ,3rd December 2024

दोस्त के बर्थडे पर पिकनिक मनाने नदी पर गए युवक की डूबने से हुई मौत

दोस्त के बर्थडे पर पिकनिक मनाने नदी पर गए युवक की डूबने से हुई मौत

 

रिपोर्टर-रुपेश मन्सुरे

 

बैतूल मप्र - मित्र के जन्मदिन की पिकनिक मना रहे युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई और जन्मदिन की पार्टी का जश्न अचानक ही मातम में बदल गया। मामला  बैतूल के आठनेर थाना क्षेत्र के हिडली गांव का है गांव की माडू नदी पर कुछ युवक अपने स्कूली दोस्त के जन्मदिन पर पिकनिक मनाने गए थे वंहा 17 वर्षीय युवक ज्ञानेश्वर पिपरोले की पानी में डुबने से मौत हो गई। थाना प्रभारी के अनुसार हिडली गांव के पुष्पराज के द्वारा जन्म दिन की पार्टी का आयोजन रखा था । स्कूली दोस्तों के साथ नदी पर पार्टी मनाने पहुंचे थे। जहां पर पुष्पराज के दोस्त ज्ञानेश्वर पीता सुदामा पिपरोले 17 वर्षीय निवासी हिडली की नदी में पैर फिसलने से पानी में डुबने के बाद मौत हो गई घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंच कर मृतक की लाश को आठनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर युवक का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप कर मार्ग कायमी कर जांच की जा रही है ।  

 

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 296443