यूएपीए बिल से लगेगी आतंकवाद पर रोक : राकेश सिंह
भोपाल। गैरकानूनी गतिविधियां निरोधक संशोधन बिल देश में आतंकवाद को नियंत्रित करने तथा आतंकवादियों को कानून के दायरे में लाने में प्रभावी भूमिका निभायेगा। इससे उन लोगों के खिलाफ भी असरदार कार्रवाई की जा सकेगी, जो पर्दे के पीछे रहकर आतंकवाद को समर्थन और सहयोग देते हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह ने राज्यसभा द्वारा यूएपीए बिल को मंजूरी दिउए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।
लोकसभा के बाद राज्यसभा ने भी शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा प्रस्तुत गैरकानूनी गतिविधियां निरोधक संशोधन (यूएपीए) बिल को पास कर दिया। इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्षराकेश सिंह ने कहा कि इस बिल में किए गए प्रावधान आतंकवाद, आतंकवादियों और उनके मददगारों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई में मददगार होंगे। उन्होंने कहा कि इस बिल में एनआईए को अधिक अधिकार दिए गए हैं, ताकि वह देश की एकता और अखंडता को चुनौती देने वालों के खिलाफ त्वरित और प्रभावी कार्रवाई कर सके। राकेश सिंह ने आशा जताई कि इस बिल के कानून बन जाने पर आतंकी घटनाओं में कमी आएगी साथ ही ऐसी घटनाओं की जांच तेजी होगी और आतंकवादियों को जल्द सजा दिलाई जा सकेगी।
Comment Now