Saturday ,12th October 2024

एलएनसीटी के बेसबॉल खिलाडिय़ों ने मलेशिया में जीता स्वर्ण पदक

एलएनसीटी के बेसबॉल खिलाडिय़ों ने मलेशिया में जीता स्वर्ण पदक


भोपाल।  लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी भोपाल के खिलाडिय़ों ने यूपीएम इंटरनेशनल इन्विटेशन बेसबॉल चैंपियनशिप मलेशिया में आईबीएसए क्लब इंडिया की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। फाइनल में आईबीएसए क्लब इंडिया में जापान के क्लब को 15-12 के संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराकर खिताब जीता। टीम मैनेजर अनूप कुमार (दिल्ली) ने बताया कि खिलाडिय़ों ने पूरी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया और स्वर्ण पदक प्राप्त किया। टीम ने यह खिताब लगातार तीसरी बार जीता है। टीम को 3000 का नकद पुरस्कार भी दिया गया। टीम में एलएनसीटी के मनस्वी कुमार तिरडिया, आयुष श्रीवास्तव, पलक जैन, तनिष्क गंगराड़े, एवं सचिन ने शानदार प्रदर्शन किया। डॉ.अनुपम चौकसे सचिव एलएनसीटी ग्रुप एवं अध्यक्ष ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश ने सम्मानित किया। इस अवसर पर खिलाडिय़ों को जय नारायण चौकसे कुलाधिपति एलएनसीटी विश्वविद्यालय, डॉ. कैलाश श्रीवास्तव प्राचार्य, डॉ.अशोक राय ओएसडी, पंकज जैन खेल अधिकारी ने बधाई दी। 

 

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 291933