1572 जोड़ो की शादी करवाकर भूली कमलनासरकार.....
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खुद झाबुआ पहुँचकर करवाई थे विवाह......
1 माह से अधिक का समय बीत जाने केँ बाद भी नही मिले मुख्यमंत्री कन्या
दान योजना केँ 51 हजार रुपये....
झाबुआ में पिछले महीने 24 जून को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री
कमलनाथ मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के कार्यक्रम में झाबुआ आये थे ।
आयोजन झाबुआ केँ पॉलिटेक्निक कॉलेज में हुआ था । मुख्यमंत्री कमलनाथ ने
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत इन जोड़ों को ₹51000 देने का वादा
किया था लेकिन कार्यक्रम के 1 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक इन जोड़ों
को यह राशि नहीं मिली है शादी में शामिल हुए बेटियां और उनके परिजन
बैंकों और पंचायत के चक्कर काट रहे हैँँ....
यह झाबुआ के मेघनगर ब्लाक की ग्राम पंचायत पिपलोदा बड़ा ,बड़ा
घसलिया की रहने वाली अर्चना व गायत्री है l अर्चना का विवाह भी मध्य
प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की उपस्थिति में झाबुआ में संपन्न हुआ था l
अर्चना व गायत्री अपने गांव की पंचायत और बैंक में जाकर पिछले 1 महीने से
यह पता कर रही है कि उन्हें खाते में राशि नही आई l
इस पूरे मामले को लेकर जब हम ने जिला प्रशासन से बात की तो तो
अधिकारियों ने यह बताया कि अगले महीने की 1 तारीख तक यह राशि आ जाएगी
लेकिन कैमरे के सामने कोई बोलने को तैयार नहीं था मेघनगर जनपद के सीईओ
वीरेंद्र सिंह रावत इस बात को स्वीकार किया कि अभी तक राशि जोड़ों के
खातों में नहीं पहुंची है अगले महीने की 1 से 5 तारीख के बीच में यह
राशिद विवाहित जोड़ों को मिल जाएगी
Comment Now