Tuesday ,3rd December 2024

ग्रामीणों द्वारा बच्चा चोरी के शक में पकड़ी महिला लुटेरी दुल्हन निकली,,,,

ग्रामीणों  द्वारा बच्चा चोरी के शक में पकड़ी महिला लुटेरी दुल्हन निकली,,,,
 
 
देवास जिले के बागली थाना के ग्राम कमलापुर में पुरुष परिधान में अल सुबह से छुपती छुपती महिला को देखा तो ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर पुलिस को सूचना दी महिला ने पुलिस के आते देख अपने मोबाइल की सीमकार्ड निकालकर फेक दिया कमलापुर चौकी प्रभारी पूजा सौलंकी महिला से पूछताछ की तो वह अपना नाम कभी सुमन तो कभी शीतल तो कभी कविता निवासी बैतूल के रूप में नाम बदल बदल कर बतलाती रही पुलिस ने महिला के झोले की तलाशी की तो उसमें से चाकू भी निकला........
बच्चा चोर महिला की खबर गांव मे फैली तभी गांव के सुनील राठौर ने महिला को अपनी पत्नी होना बताया जो बीती रात से उसके घर से नगदी रुपये उसका मोबाइल व उसके कपड़े चांदी की रकम चोरी करके भाग गई थी......
फरियादी ने पुलिस को बताया की दो व्यक्ति गांव के व महिला के परिजनों ने झूठे रिश्तेदार बनकर आरोपी महिला जिसने अपना नाम कविता बताया था उससे मेरा विवाह हरदा के पास किसी मंदिर में वरमाला व सिंदुर से मांग भरवा कर बदले 80 हजार रुपये लिये कविता को कुवारी बताया था........
 
विवाह का वीडियो जिसमे घूंघट में कविता है विवाह की रश्म का विजवल है
कविता के साथ आए परिजन जिसे वह अपना जीजा बताया उक्त विवाह के बाद कविता सुनील की पत्नी बनकर 8 दिन रही अपने व्यवहार से घर के लोगो को प्रशन्न रखा। उसकी सेवा से खुश होकर सुनील की माता ने उसे चांदी के पायजेब दिए उसी रात अल सुबह सुनील का पर्स उसके कपड़े मोबाइल माँ की दी चांदी की पायजेब चुराकर भाग गई रास्ते मे उसे कोई पहचाने नही इस लिये उसने सुनील के कपड़े सुने मकान में बदले सुबह सुबह अनजान महिला के व्यवहार से ग्रामीणों को महिला पर बच्चा चुराने वाली महिला के रूप में हुआ वह ठीक से बात भी नही कर रही थी और ग्रामीणों को धमका भी रही थी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी गांव में चर्चा होने पर सुबह से अपनी पत्नी कविता की तलाश कर रहे सुनील को मामले की जानकारी लगी जब सुनिल मोके पर पहुचा ओर कविता को पत्नी बताया तो कविता ने सुनील को पहचानने से इनकार कर दिया जब सुनील ने स्थानीय दलाल व इसके रिश्तेदार को बुलाया तो पूरा मामला सामने आया। की दुहलन लुटेरी है........ï!
विवाह के पूर्व जिसे उसका जीजा बता रही थी वह उसका पति निकला जबकि महिला पूर्व से शादीशुदा होकर उसका बच्चा भी है पुलिस ने आरोपी महिला कविता उसके पति व 2 दलाल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने धोखाधड़ी षड्यंत्र चोरी सहित अन्य धाराओं में कथित महिला सहित 4 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया जहां न्यायालय से दोनो दलालों को जैल भेजा जबकि आरोपी महिला व उसके पति को रिमांड पर लेकर लुटेरी दुल्हन से उसके गैंग के अन्य साथी व अन्य लोगो के साथ धोखाधड़ी के मामलों की जांच कर रही है।
 
कविता आरोपी महिला इतनी शातिर है प्रश्नों का कुछ भी उत्तर दे रही है।- लेबर के झगड़ा होने की बात कह रही है वही दूसरी शादी से भी इंकार कर रही है.
 
सुनील राठौर पति फरियादी आरोपी कविता से विवाह किया 80 हजार रुपये लिये 8 दिन घर रही फिर अपने माता पिता के यहाँ चली गई फिर जो स्थानीय व्यक्ति जिसके माध्यम से यह सम्बन्ध हुआ उसे बोला तो कविता फिर आ गई अब वह मात्र 5 दिन रही और रात में घर से सामान चोरी करके भाग गई। जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो मुझे पति मानने से ही इनकार कर दिया और जिसे जीजा बता रही थी उसे पति बताने लगी. 

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 296443