Saturday ,12th October 2024

शासकीय जमीन व कृषकों की भूमि पर अवैध कब्जे

शासकीय जमीन व कृषकों की भूमि पर अवैध कब्जे

 

झाबुआ जिले के मेघनगर में शासकीय जमीन व कृषकों की भूमि पर अवैध कब्जे के साथ फर्जी रजिस्ट्री का खेल मेघनगर में रहने वाले शासकीय शिक्षक हनीफ़ पटेल द्वारा स्टाम्प वेंडर से साठगांठ कर किया रहा था।सरकारी जमीन व भोले भाले कृषक लोगों की जमीन को हथियाने वाले हनीफ की नजर कृषक दिनेश नायक की जमीन पर पड़ी हनीफ ने राजस्व विभाग की मिलीभगत कर भूमि की फर्जी रजिस्ट्री व गलत चतुर्थ सीमा दर्शाकर 50 फीट लंबाई को मात्र 22 फीट ही बता दिया गया। दिनेश नायक कृषक की भूमि का केस निचली अदालत में काफी सालों तक चला।कृषक दिनेश हर बार न्यायालय में दस्तवेज के आधार पर भूमि का केस अपने पक्ष में जीतता रहा।फरियादी की शिकायत पर मेघनगर पुलिस में आरोपी हनीफ पटेल व उनकी पत्नी एवं अन्य एक युवक के खिलाफ ipc धारा 420,120 बी के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश की जा रही है।सूत्र बताते है कि फर्जी रजिस्ट्री मामले में मेघनगर राजस्व विभाग के पटवारी,रजिस्टार,तहसिलदार पर भी कई सवालिया निशान खड़े हो रहे है। वही जब मीडिया द्वरा पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी लेना चाही तो पुलिस माइक के सामने बोलने से बचती नजर आई।

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 291934