Saturday ,12th October 2024

विवादों से घिरे रामेश्वर पर आलाकामन मेहरबान विधायकी के लिए नहीं मंत्री पद के लिए लड़ेंगे चुनाव।

विवादों से घिरे रामेश्वर पर आलाकामन मेहरबान विधायकी के लिए नहीं मंत्री पद के लिए लड़ेंगे चुनाव। 

राजेंद्र सिंह जादौन 

                  भोपाल की हुज़ूर सीट से वर्ष 2013  में भारतीय जनता पार्टी से विधायक रहे रामेश्वर शर्मा अपने विवादित बयांन और घोषणाओ  के लिए जाने जाते है विधायक ने अपने 5  साल के कार्यकाल में हुज़ूर की सूरत बदलने कई घोषणा की पर उनमे से इक्का दुक्का ही पूरी हो सकी बाकी आज भी अधेड़ में या पाँव पाँव चल रही है। अगर बात सड़क निर्माण नाली निराम या अन्य निर्माण की की जाये तो पार्षद निधि से होने वाले ये सभी  निर्माण निर्माण होने के बाद साल भर में दम तोड़ते  नज़र आये। और जनता आज भी विकास का लॉलीपॉप चूस रही है। 

                  जिन विवादों के लिए हुज़ूर विधायक जाने जाते है अगर उनपर प्रकाश डाला जाये तो लिस्ट थोड़ी छोटी जरूर है पर राष्ट्री  मुद्दा रहा और सभी मिडिया ने इन बयानों पर जनता को चटकारे लेने पर मजबूर कर दिया।  फिर चाहें रामेश्वर शर्मा का  कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ विवादित हो या अन्य ।  रामेश्वर शर्मा के मुताबिक कांग्रेस के नेता रावण की औलादें हैं। जो कभी राम राज्य की कल्पना भी नहीं कर सकते। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने आगामी 21 सितंबर को श्राम वन गमन यात्राश् निकालने की योजना बनाई। जिस पर टिप्पणी करते हुए बीजेपी विधायक ने आग उगली ।और दिग्विजय पर नक्सलियों से फोन पर बतियाने का आरोप बड़ी सफाई से लगाया ण्

                    वही जेएनयू मामले  विधायक रामेश्वर शर्मा ने राहुल गांधी को लेकर फिर विवादित बयान दिया उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस की नाजायज औलाद हैंण् विधायक रामेश्वर शर्मा ने सागर शहर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बयानबाजी कीण् विधायक ने कहा कि गांधी खानदान में पैदा हुए राहुल गांधी या तो इंदिरा गांधी के खानदान से नहीं हैंए और अगर इंदिरा गांधी के खानदान से हैं तो उनका डीएनए टेस्ट करवाना होगाण् क्योंकि जो इंदिरा गांधी आतंकवाद से लड़ते.लड़ते मर गईंए उनके परिवार में देशद्रोह करने वाला राहुल गांधी कहां से पैदा हो गयाण्विधायक रामेश्वर शर्मा यहीं नहीं रूकेण् उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी ने अफजल की बरसी पर होने वाले कार्यक्रम का समर्थन करके ये साबित कर दिया कि राहुल गांधी इंदिरा गांधी के खानदान से नहीं हैंण् श्राहुल गांधी आतंकवादियों का समर्थन करते हैंण् आतंकी अफजल गुरू की फांसी को गलत ठहराते हैंण् सुप्रीम कोर्ट पर प्रश्न चिन्ह लगाते हैंए इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि इस देश में अगर सबसे बड़ा कोई आतंकवादी हैए तो वो राहुल गांधी है इसके साथ ही राहुल गांधी की तुलना आतंकवादी ओसामा बिन लादेन और भस्मासुर से कर दीण् उन्होंने कहा ये भी कहा कि जिस कांग्रेस ने इतनी बड़ी आजादी दीण् जिस कांग्रेस ने इतने स्वतंत्र संग्राम सेनानी दिएए उस कांग्रेस पर राहुल ने कलंक का टीका लगा दियाण्

                    इतना ही नहीं विधायक रामेश्वर शर्मा ने भोपाल के एक  जिला पंचायत के सीईओ ने फोन पर बदसलूकी करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया हैण् विधायक के फोन की रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुई ण् इस कथित ऑडियो क्लिप में विधायक धमकाते हुए कह रहे है कि जितना मौत से डरते होए उतना ही मुझसे डरोण्

चर्चा के कुछ अंश 

रामेश्वर शर्मा . क्यों मिस्टर शर्माए कार्यक्रम नांदनी में हुआ तुम गएए जिला पंचायत अध्यक्ष गएण्ण्ण्तुमने मुझे सूचना दी थीण्ण्ण्
सीईओ . सूचना तो आपको दी थी
रामेश्वर शर्मा . तुम्हारा ज्यादा दिमाग खराब हैण्ण्ण्फोन लगाकर बात नहीं कर सकेण्ण्ण्तुम्हारा दिमाग ठीक है या नहींण्ण्ण्
सीईओ .सरपंच ने बोला कि विधायक जी आ रहे हैंए इसलिए आप आ जाईएण्ण्ण्
रामेश्वर शर्मा .तुम ऐसे कैसे चले गएण्ण्ण्तुम बिल्कुल ठीक रहोए वरना एक झटके में जमीन पर आ जाओगेण्ण्ण्
रामेश्वर शर्मा .तुम मौत से डरोण्ण्ण्जितना तुम्हें बताया जाएए उतना ही करनाण्ण्ण्ज्यादा आगे बढ़ने की कोशिश कीए तो लंबे उलझ जाओगेण्ण्ण्
सीईओ .सरए मैं नहीं जाउंगाण्ण्ण्
रामेश्वर शर्मा .भगवान कहे तब भी तू मत जानाए जब तक मैं नहीं कहूंण्ण्ण्आगे से ध्यान रखनाण्ण्ण्

किसानों के लिए दर्द बाटने वाली पार्टी के विधायक ने किसानो को भी नहीं छोड़ा और  किसान आत्महत्या की आत्महत्या को  विधायक रामेश्वर शर्मा ने लेकर किसानों पर विवादित बयान दिया ण् उन्होंने कहा कि मरते वो किसान हैं जो किसानी कम और सब्सिडी चाटने का व्यापार ज्यादा करते हैंण्  असली किसान कभी आत्महत्या नहीं करताण् कुछ लोग जिन्होंने दो नंबर का पैसे बनायाए कर्ज उठायाए दारु पीए इन्होंने किसानों को बदनाम किया हैण् इन्होंने सोच लिया कि मेरी खेती हैए मैं एक एकड़ जमीन पर 50 क्विंटल गेंहू उगाऊंगाण् तो तू क्या भगवान भी आए तो भी नहीं उगा सकता भाईण् हम लोग किसान हैंए नहीं उगा सकते लेकिन तुम लोगों ने खेती को भी बदनाम किया हैण्
           
                          इससे पहले सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगे जाने के दौरान भी रामेश्वर शर्मा ने एक विवादित बयान दिया थाण् उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और संजय निरुपम ये लोग जब अपने मां.बाप की सुहागरात का वीडियो मांगेगे तभी इन लोगों को विश्वास होगा कि ये हमारे मां.बाप हैंण् हमारी सेना देश के लिए बलिदान दे रही हैए खून बहा रही हैण् जो लोग इसको नहीं मानते वे सभी देशद्रोही हैंण् उन सभी को पाकिस्तानी चले जाना चाहिएण्
राम कथा और कावड़ यात्रा जैसे धार्मिक कार्यो में अपना समय देने वाले ऐसे व्यक्तित्व पर पार्टी ने दोबारा भरोसा किया है पर अब जनता इस बार रामेश्वर पर भरोषा करती है या नहीं ये तो आने वाला वक्त बताएगा की मंत्री बनने का सपना सच होगा या चुर . चूर। 

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 291937