Saturday ,12th October 2024

उपचुनावों में आधी सीटों पर भाजपा का कब्जा

8 राज्यों की 10 विधान सभा सीटों पर हुए उप चुनाव में भाजपा ने पांच सीटें जीत ली हैं. हिमाचल प्रदेश, असम, दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश की बांधवगढ़ सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. कर्नाटक की दोनों सीटें कांग्रेस में खाते में गयीं. वहीं पश्चिम बंगाल की जिस एक सीट के लिये चुनाव हुआ था, वह तृणमूल कांग्रेस के नाम रही. झारखंड की लिटीपाड़ा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा को जीत मिली है.

दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट पर भाजपा-अकाली उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है और दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस. वहीं दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गयी.

जिन सीटों पर उपचुनाव हुए थे उनमें राजस्थान की धौलपुर, मध्य प्रदेश की अटेर, बांधवगढ़, झारखंड की लिटीपाड़ा, पश्चिम बंगाल की कांठी दक्षिण, असम की धेमाजी, कर्नाटक की नंजनगुड, गुंडलुपेट और हिमाचल प्रदेश की भोरांजी शामिल थीं.

असम की धीमाजी सीट बीजेपी विधायक प्रधान बरूआ के सांसद बनने के बाद खाली हुई थी. मध्यप्रदेश की बांधवगढ़ सीट से विधायक रहे ज्ञान सिंह के लोकसभा के लिए चुने गये थे, जिसके चलते यह सीट खाली हो गई थी. राजस्थान की धौलपुर सीट पर अब तक बसपा का कब्जा था. लेकिन यहां के बसपा विधायक को एक मामले में जेल जाना पड़ा जिसके चलते इस सीट पर चुनाव हुए. पश्चिम बंगाल की कांठी दक्षिण सीट यहां से विधायक रहे दिब्येंदु अधिकारी के सांसद बनने के बाद खाली हो गई थी. जब निर्वाचन क्षेत्र में किसी जनप्रतिनिधि की मौत, इस्तीफे या अन्य किसी वजह से रिक्त हुये पदों की पूर्ति के लिये चुनाव कराये जाते हैं, तो उसे उपचुनाव कहा जाता है.     

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 291936