Saturday ,12th October 2024

नाबालिग के साथ मकान मालिक ने किया दुष्कर्म

नाबालिग के साथ मकान मालिक ने किया दुष्कर्म 

इसराइल कुरैशी ( महोबा ) 

महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला सुभाषनगर में रहने वाले गरीब परिवार की 15  वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ मकान मालिक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है ! आरोपी ने किशोरी के साथ जबरन विवाह करने का भी प्रयास किया ! पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है ! पुलिस मामले में जाँच कर कार्यवाहीं करने की बात कह रही है ! 

महोबा शहर के मुहल्ला सुभाषनगर में किराये से रहने वाले एक परिवार की 15  वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ मकान मालिक ने अकेला पाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया ! और बहला फुसलाकर जबरन शादी करने का भी प्रयास किया है ! दरअसल जब नाबालिग के माता पिता मजदूरी करने गए थे तभी मकान मालिक की बड़ी बहिन  घुमाने के बाहने पीड़िता को अपने साथ ले गई ! जहाँ मकान मालिक अरुण ने उसके साथ दुष्कर्म किया ! परिजनों का आरोप है कि उनकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर मकान मालिक अरुण जोशी की बहिन प्लाट ले गई जहाँ मकान मालिक ने फोटो खिंचाने के बहाने उसे शादी का जोड़ा पहना दिया और उसके साथ जबरन बलात्कार कर डाला ! इसकी खबर जैसे ही पीड़िता की माँ को मिली वो मौके पर पहुँच गई और पुलिस को पूरी घटना बताई ! पीड़िता के पिता ने आरोपी मकान मालिक अरुण के खिलाफ नामजद तहरीर दी है ! पीड़िता ने बताया कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है उसे और उसके परिवार को जान से मारने की भी धमकी दी जा रही है ! पीड़िता की माँ का आरोप है कि पुलिस कोई भी कार्यवाहीं नहीं कर रही है ! पुलिस इस मामले में जाँच करने की बात कह रही है ! 

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 291931