Sunday ,19th May 2024

भोपाल में खरगोन की लाडली कृतिका को मुख्यमंत्री ने प्रदान की पहली किस्त

प्रदेश में लाडली लक्ष्मी 2.0 हुई लांच

खरगोन - मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को भोपाल से लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ किया है। इस कार्यक्रम में खरगोन की लाडली कृतिका को भी प्रोत्साहन राशि की पहली किस्त के रूप में 12500 रुपये का चेक प्रदाय किया गया। भोपाल में आयोजित हुए राज्य स्तरीय कार्य्रकम को स्वामी विवेकानंद सभागृह में भी प्रसारित किया गया। यहां मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत उपाध्यक्ष बापूसिंह परिहार ने परिसर में लाडलियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। 

       खरगोन नगर में बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनुबाई तंवर ने कलेक्टर परिसर स्थित गार्डन का लाडली लक्ष्मी वाटिका और नवग्रह मंदिर के पास स्थित नवीन ब्रिज से गायत्री मंदिर तक के डायवर्शन रोड का लाडली पथ के रूप में लोकापर्ण किया। इस दौरान कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा, महिला एवं बाल विकास की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रत्ना शर्मा, नपा अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी मौजूद रही। लाडली लक्ष्मी वाटिका में मुख्य अतिथि और कलेक्टर  कुमार व राजेन्द्र राठौड़ ने पौधेरोपण भी किया। यहां महिला जनप्रतिनिधि और महिला अधिकारियों ने आंवला नवमी के अवसर पर आंवले का पौधा भी रौपा।

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 278012