Sunday ,19th May 2024

मिलावटी मावा और पनीर का कारोबार रोकने अभियान जारी

 

खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा 120 किलोग्राम मावा और 120 किलोग्राम पनीर अभिरक्षा में लिया गया

भोपाल : खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक भोपाल  देवेन्द्र दुबे ने बताया है कि दीपावली पर हानिकारक और नकली खाद्य वस्तुओं की बिक्री रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को परवलिया सड़़क थाने क्षेत्र में अजनार डेरी ब्यावरा, राजगढ़ के बोलेरो वाहन को रोका गया । उक्त वाहन में मावा, पनीर और दूध का परिवहन किया जा रहा था ।

खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा मावा, पनीर और दूध के नमूने लिये गये हैं । 120 किलोग्राम मावा और 120 किलोग्राम पनीर नमूनों के जाँच प्रतिवेदन प्राप्त होने तक विक्रेता की अभिरक्षा में  कोल्ड स्टोरेज में रखा गया है ।

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 278016