Sunday ,19th May 2024

उत्कृष्ट खेल मैदान झाबुआ में आयोजित

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दो दिवसीय जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर के आयोजन का आज शुभारंभ उत्कृष्ट खेल मैदान झाबुआ में आयोजित झाबुआ - आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज दो दिवसीय जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कलेक्टर सोमेश मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष लक्षमण सिंह नायक, उपाध्यक्ष सत्येन्द्र यादव, मण्डल अध्यक्ष अंकुर पाठक, मंडल महामंत्री जुवानसिंह गुण्डीया, मण्डल मंत्री राजेश थापा एवं किशोर भाभर, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुलदीप चौहान, युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष शक्ति सिंह देवड़ा, भील सेवा संघ के अध्यक्ष अजय डामोर, मंडल महामंत्री अभीमन्यु महरोनी, आईटी सेल से स्वीट गोस्वामी के अतिरिक्त संयुक्त संचालक स्वास्थ सेवाएं इंदौर डॉ. सोढी की गरीमामय उपस्थिति में किया गया। अतिथियों का पुष्पगुच्छ से अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी.एस. ठाकुर के द्वारा प्रस्तुत की गई। आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत दो दिवसीय जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेला दिनांक 26 एवं 27 मई 2022 को आयोजित किया जाएगा। जिसका समय प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक रहेगा। इस आयोजन में मुख्य रूप से महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर के 08 विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त अरविन्दो इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईस इंदौर के 18 विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे। अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए सभी स्टाल जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों एवं स्टॉॅफ सेवाएं दे रहे है, इनका अवलोकन किया गया एवं उनका उत्साहवर्धन किया गया । इस दौरान बडी संख्या में स्वास्थ्य की जांचा हेतु आमजन पहुंचे। मुख्य रूप से निरंतर चल रहे झाबुआ जिले में संजिवनी केम्प, स्वास्थ्य मेले में जो गंभीर किस्म के मरीजों का यहां पर निशुल्क आपरेशन एवं ईलाज किया जाएगा। इस शिविर में जो सेवाएं प्रदान कि जाएगी उसमें दंत रोग/फ्लोरोसिस चिकित्सक,मानसिक रोग चिकित्सक,हड्डी रोग विषेषज्ञ,नेत्र रोग विषेषज्ञ, षिषु रोग विषेषज्ञ,नाक, कान, गला विषेषज्ञ,महिला रोग विषेषज्ञ, आरबीएसके चिकित्सक,आयुष विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग,आयुष्मान भारत योजना के कार्ड, मेडिकल बोर्ड/कुष्ठ रोग,कोविड वेक्सिनेषन,पेथालॉजी,हेल्थ आईडी/टेली कंसल्टिंग,दवाई वितरण का कार्य किया जाएगा। इस आयोजन का आभार सिविल सर्जन बी एस बघेल के द्वारा व्यक्त किया गया।

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 278012