Sunday ,19th May 2024

गुनगा में कृषि उधमियों का प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न हुआ

गुनगा में कृषि उधमियों का प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न हुआ बैरसिया - स्मार्ट कृषि कार्यक्रम के अंतर्गत वोडाफोन आईडिया फाउंडेशन, इंडस टावर लिमिटेड और सॉलिडरीडाड संस्था के माध्यम से ग्राम गुनगा रक्षिका रसोर्स सेंटर में कुल 25 ग्रामीण कृषि उधमियों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ । इसमे सॉलिडरीडाड संस्था से कार्यक्रम अधिकारी अनिल खरे  एवं प्रीति फेलिक्स उपस्थित रहे कार्यक्रम की सुरुवात श्री खरे ने जिले में संचालित परियोजना के बारे में बताया संस्था परिचय दिया तत्पश्चात सर् द्वारा विस्तार से बताया कि ग्रामीण कृषि उधमी किस प्रकार बेहतर और अधिक आय बढ़ाने वाली खेती कर सकते हैं आटोमेटिक वेदर स्टेशन के माध्यम से प्राप्त समसामयिक सलाह से फसल को नुकसान से बचाकर अधिक उत्पादन हम ले सकते है आदि जानकारी दी गई अंत मे जिला प्रभारी प्रीति फेलिक्स ने सभी उपस्थित ग्रामीण कृषि उधमियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था द्वारा आगे भी और प्रशिक्षण दिए जाएंगे इस कार्यक्रम में संस्था से गजानंद सूर्यवंशी,जीवन सिंह मालवीय, विष्णु कुशवाह,दीनदयाल कुशवाह,रमेश राजपूत एवं बड़ी संख्या में अन्य ग्रामीण कृषि-उधमि उपस्थित रहे ।

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 278015