Sunday ,19th May 2024

खनियाधाना में सैकड़ों साल पुराने जैन तीर्थ स्थल गोलाकोट में पत्थरों से बन रही 17 फ़ीट ऊंची दीवार गिरी

एक मजदूर की मौत दो मजदूर गंभीर रूप से घायल घायलों को किया जिला चिकित्सालय शिवपुरी रेफर कुलदीप गुप्ता करंट न्यूज़ शिवपुरी मप्र शिवपुरी - जिले के खनियाधाना क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध गोलाकोट जैन मंदिर पर पुरातत्व धरोहरों के रूप में प्रख्यात गोलाकोट जैन मंदिर पर चल रहे निर्माण कार्य मे एक गंभीर हादसा घटित हुआ जहां मंदिर परिसर में लंबे समय से विकास कार्य जारी है आज 17 फ़ीट ऊंची एक दीवार और एक वाटर टेंक निर्माण करते समय एक बड़ा हादसा घटित हुआ जहां पत्थरों से बन रही दीवार अचानक गिर गई जिसमें 1 मजदूर की मौत हो गई और कारीगर सहित 2 मजदूर घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस टीम घायल मजदूरों को खनियाधाना शासकीय अस्पताल में रेफर किया गया जहां से शिवपूरी जिला अस्पताल भेजा है मृतक का नाम बलराम वेरवा है और अन्य मजदूरों और कारीगरों की तलाश जारी है गोलालोट मन्दिर पर लंबे समय से निर्माण कार्य चल रहै है आपको बता दे कि खनियाधाना अंतर्गत यह एक जैन धर्म का एक प्रमुख तीर्थ स्थल है वही लोगो का कहना है बारिश के दिनों में जर्जर होने से यह मामला घटित हुआ

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 278012