Sunday ,19th May 2024

थांदला नेचुरल गोल्ड आटा मिल के 9 संचालको के खिलाफ एफ आई आर दर्ज



आईपीसी की धारा 409, 420 में मामला पंजीबद्ध

गरीबों का राशन डाकरने वालो  पर हुई कार्रवाई

7 आरोपी गिरफ्तार 2 की तलाश जारी
 
 
स्थान - झाबुआ (मध्य प्रदेश )

रिपोर्टर - भुपेन्द्र बरमण्डलिया
 

गुणवत्ताहीन अनाज को लेकर झाबुआ प्रशासन एक्शन मोड पर है। तीन दिनों के भीतर प्रशासन ने दो बड़ी कार्रवाई कर गड़बड़ी को लेकर अपना रूख साफ कर दिया है। पेटलावद स्थित वेयर हाउस में छापामार कार्रवाई के बाद पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत 3 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया।और आज प्रशासन थांदला स्थित नेचुरल गोल्ड आटा मिल पर कार्रवाई करते हुए मिल के 9 संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

 प्रशासन की जांच में पेटलावद स्थित वेयर हाउस में गड़बड़ी मिलने के बाद संस्था प्रबंधक, केंद्र प्रभारी और परिवहनकर्ता पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया। आज प्रशासन ने थांदला स्थित नेचुरल गोल्ड आटा मिल पर भी कार्रवाई... जिसमें भी गड़बड़ी मिलने पर मिल के 9 संचालकों के खिलाफ आई पी सी की धारा 409,420 में प्रकरण दर्ज कर जेल भेज दिया गया। इन दोनों ही मामलों में पुलिस ने धोखाधड़ी और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 278015