Sunday ,19th May 2024

नगर राखियों की बिक्री नहीं होने से दुकानदार निराश

,
नगर राखियों की बिक्री नहीं होने से दुकानदार निराश
संवाददाता:-  राकिब खान 
 
भरतपुर  : नगर कस्बे में सावन मास के अंतिम सोमवार 3 अगस्त को देश भर में भाई बहनों की मजबूत रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन मनाया जाएगा लेकिन इस बार कोरोनावायरस का असर बाजार मैं देखने को मिल रहा है कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए बहनें अपने भाइयों को राखी भेजने से कतरा रही हैं उनका कहना है कि राखियां कई हाथों से होकर गुजरेगी ऐसे में कोरोनावायरस के संक्रमण का खतरा बन सकता है इसलिए बहुत से भाइयों ने बहनों से राखी नहीं भेजने का आग्रह किया अब इसका सीधा असर बाजार पर पड़ने लगा है राखी विक्रेता निखिल बंसल व बबली शर्मा ने बताया की हरियाली तीज से राखी की रिटेल दुकानदारी शुरू हो जाती थी लेकिन अब की बार ऐसा नहीं हुआ क्योंकि कोरोनावायरस के चलते बहने राखी बांधने कम जा रही हैं जिससे राखी की बिक्री धीमी चल रही है इसके अलावा हरियाली तीज पर ठाकुर जी को राखी खरीदने का प्रचलन भी है लेकिन मंदिरों के बंद होने से वह डिमांड भी कम हो रही है अब तीन चार दिन का सीजन बचा है लेकिन कोरोनावायरस के चलते राखियों की बिक्री बहुत कम है।
 
 

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 278011