Sunday ,19th May 2024

अगर नरोत्तम मिश्रा में दम है, तो करें शिवराज पर एफआईआर - सज्जन सिंह वर्मा

प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता  सज्जन सिंह वर्मा ने  सोशल मीडिया पर अपने वीडियो संदेश के माध्यम से प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को शिवराज सिंह चौहान पर एफआईआर दर्ज करने का खुला चैलेंज किया। सज्जन सिंह ने कहा कि यदि ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा में दम है तो वह शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें।

सज्जन सिंह ने कहा कि केंद्र के द्वारा जो गाइडलाईन कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बनाई गई है उसमें स्पष्ट उल्लेखित है कि कोई भी व्यक्ति यदि किसी कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आता है तो वह खुद को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर ले जिससे कि उसके शरीर में जो संक्रमण का प्रवेश हुआ है वह किसी अन्य व्यक्ति को संक्रमित ना करें| ऐसा नहीं करने पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आपदा कानून के अंतर्गत कार्यवाही की जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह, अरविंद भदौरिया तथा अन्य मंत्रीगण हवाई जहाज में बैठकर महामहिम टंडन को श्रद्धांजलि देने साथ में गए थे| जब अरविंद भदौरिया के कोरोना संक्रमित होने का पता चल गया तब शिवराज सिंह ने खुद को क्वॉरेंटाइन नहीं किया तथा मंत्रालय में सभी मंत्रियों के साथ वन टू वन मीटिंग करते रहे| साथ ही इधर उधर चुनावी सभाओं में घूमकर कोरोना संक्रमण को फैलाने का कार्य करते रहे जो कि पूरी तरह से केंद्र की मोदी सरकार द्वारा बनाई गई गाइडलाइन के विपरीत है| ऐसे में प्रदेश के गृह मंत्रालय की यह जिम्मेदारी है कि वह केंद्र के दिशा निर्देशों का पालन कर ऐसे सभी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करें मैं नरोत्तम मिश्रा को बोलना चाहता हूं कि यदि तुम में दम है तो शिवराज सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करो|

 

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 278011