Sunday ,19th May 2024

20 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाला शातिर ठग सायबर क्राइम की पकड़ में

एंकर-भोपाल पुलिस प्रशासन का भूमाफियाओं पे शिकंजा 200 प्लाटों को बेचने के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले भू माफिया को कोहेफिजा पुलिस ने किया गिरफ्तार 

रिपोर्टर-राजेश आर्य 

भोपाल पुलिस कंट्रोल रूम में एक प्रेसवार्ता में A D G उपेन्द्र जेन द्वारा बताया कि  रमाकांत विजयवर्गीय पिता विजयवर्गीय उम्र 58 साल ने  2005 में भोपाल पंचवटी  कॉलोनी भूखंड विक्रय करने के नाम पर करीब 200 लोगो को फर्जी तरीके से 20 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी  जो इंदौर में अपना नाम और वेश बदल कर राजकुमार व्यास के नाम से रह रहा था जिसे सायबर क्राइम ओर कोहेफिजा पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है

 आप को बता दे कि आरोपी के विरुद्ध  वर्तमान में  धोखाधड़ी एवं अन्य के 29 केस चल रहे है जिसमे वह फरार चल रहा था आरोपी पर पुलिस द्वारा 20 हज़ार का इनाम भी घोषित किया गया था जो कि काफी लंबे समय से फरार चल रहा था पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी आई डी  बरामद कि गयी है अभी वर्तमान में आरोपी डिस्ट्रिक इंफास्टरक्चर प्रायवेट ली मि के नाम से धोखाधड़ी कर रहा था आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी है मानना है कि और भी खुलासे होने की संभाबना है

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 278016