Sunday ,19th May 2024

भारत ने कहा पाकिस्तानी चौकियों पर हमला

भारत ने कहा है कि उसने विवादित कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से उग्रपंथियों की घुसपैठ रोकने के लिए पाकिस्तानी सैनिक चौकियों पर हमला किया है और उन्हें नष्ट कर दिया है. पाकिस्तान ने भारत के दावों का खंडन किया है.

भारत ने कहा है कि उसने विवादित कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से उग्रपंथियों की घुसपैठ रोकने के लिए पाकिस्तानी सैनिक चौकियों पर हमला किया है और उन्हें नष्ट कर दिया है. पाकिस्तान ने भारत के दावों का खंडन किया है.

भारतीय सेना ने कहा है कि उसकी टुकड़ियों ने नौशेरा इलाके में पाकिस्तानी सेना के ठिकानों पर हमला किया है, लेकिन यह नहीं बताया है कि हमला कब हुआ और उसमें पाकिस्तान का कितना नुकसान हुआ है. भारतीय टेलिविजन चैनलों पर पहाड़ी इलाकों में धमाकों की तस्वीर दिखाई जा रही है लेकिन रॉयटर्स का कहना है कि वह उन्हें सत्यापित करने में समर्थ नहीं है.

भारत के मेजर जनरल अशोक नरुला ने पत्रकारों से कहा, "यह जरूरी है कि नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ पर नियंत्रण हो." उन्होंने पाकिस्तान पर भारतीय गांवों पर फायरिंग करने का भी आरोप लगाया. नरुला ने कहा, "हमारी टुकड़ियों की हाल की कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को कुछ नुकसान हुआ है, जो घुसपैठ में मदद करती है."

पाकिस्तानी सेना के मुख्य प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने भारतीय रिपोर्ट को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, "नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की चौकियों को नष्ट करने और नियंत्रण रेखा के पार आम नागरिकों पर पाकिस्तानी सेना की फायरिंग की खबरें गलत हैं."

परमाणु हथियार सम्पन्न पड़ोसियों की सेनायें मुस्लिम बहुल जम्मू और कश्मीर को विभाजित करने वाली सीमा पर एक दूसरे के आमने सामने है और नियमित रूप से दोनों के बीच फायरिंग होती रहती है. दोनों ही एक दूसरे पर उसे शुरू करने का आरोप लगाते रहते हैं.

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 278019