Sunday ,19th May 2024

हर रोज लुटती है 12 महिलाओं की इज्जत , एक साल में 4527 महिलाओं के साथ रेप

यहां हर रोज लुटती है 12 महिलाओं की इज्जत

एक साल में 4527 महिलाओं के साथ रेप एक साल में 4527 महिलाओं के साथ रेप
भोपाल - महिला सुरक्षा और सुशासन का दावा करने वाली बीजेपी सरकार के सूबे में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार का चौंका देने वाला आंकड़ा सामने आया है. जी हां, मध्य प्रदेश में बीते एक साल में 4527 महिलाओं के साथ रेप जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया. यानी यहां हर रोज करीब 12 महिलाओं की इज्जत लूट जाती है. मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत के एक सवाल के लिखित जवाब में गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने यह चौंका देने वाला आंकड़ा पेश किया. उन्होंने बताया कि सूबे में एक फरवरी 2016 से 30 जून तक 1868 महिलाएं रेप और 108 महिलाएं गैंगरेप का शिकार बनीं. इनमें 883 बालिग और 985 नाबालिग थीं.1 जुलाई 2016 से अब तक 2411 महिलाओं के साथ रेप और 140 के साथ गैंगरेप हुआ है. इस अवधि में राज्य में रेप के 2400 और गैंगरेप के 137 मामले पंजीबद्ध हुए हैं. रेप का शिकार बनीं महिलाओं में अनुसूचित जाति की 611, अनुसूचित जनजाति की 662, अन्य पिछड़ा वर्ग की 750 और सामान्य की 388 महिलाएं शामिल हैं.

रेप के कुछ प्रमुख मामले

28 फरवरी, 2017: मध्य प्रदेश की राजधानी के भोपाल के कोलार एरिया में 3 साल की बच्ची से रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने एक स्कूल के डायरेक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो कानून के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी अनूप प्रताप श्रीवास्तव (27) को नामजद किया है.
26 फरवरी, 2017: मध्य प्रदेश के जबलपुर में केजी में पढ़ने वाली 5 साल की एक बच्ची के साथ स्कूल में रेप किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया. नगर पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत बाकलवार ने बताया कि पांच वर्षीय बच्ची के साथ स्कूल में कक्षा 6वीं में पढ़ने वाले 12 वर्षीय छात्र ने बाथरूम में ले जाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया.
15 फरवरी, 2017: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एडिशनल एसपी के रीडर पर एक युवती ने रेप का सनसनीखेज आरोप लगाया. पीड़िता की शिकायत पर एसपी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए है. युवती ने महिला थाने में शिकायती आवेदन दिया है, जिसमें एडिशनल एसपी के रीडर दिनेश कुमार पर रेप का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
13 फरवरी, 2017: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के खकनार थाना इलाके के एक गांव में चर्च के पादरी द्वारा एक आदिवासी महिला के साथ रेप मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि पादरी पर आरोप है कि उसने शौच के लिए घर से बाहर निकली विवाहित आदिवासी महिला का रेप किया. पीड़िता ने थाने में पादरी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

Comments 0

Comment Now


Total Hits : 278020